
Pradhanmantri Yojana– प्रधानमंत्री ने दिवाली के मौके पर यानि धनतेरस वाले दिन
22 अक्टूबर को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से
10 लाख कर्मियों के लिए भर्ती अभियान रोजगार मेला का अपने हाथो से शुभारंभ करेंगे.
समारोह के दौरान 75,000 नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र अपने हाथ से सौंपेगे.
इस अवसर पर प्रधानमंत्री इन नवनियुक्त कर्मियों को संबोधित भी करेंगे.
यह नौकरी कई मंत्रालय जैसे रेल्वे पुलिस,
और न जाने कौन कौन से मंत्रालय जिनका पता आपको धनतेरस वाले दिन ही पता चलेगा।
युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के दिशा में यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.
प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार, सभी मंत्रालय और विभाग मिशन मोड में स्वीकृत पदों की मौजूदा
रिक्तियों को भरने की दिशा में काम करने मे लग गए है।
यह भी पढ़ें 👇👇
- RRC ECR Apprentice Recruitment 2025: Apply Online for 1149 Posts, Check Eligibility & Salary
- BHEL Apprentice Recruitment 2025: 760 Padon Par Nikli Bharti, Milega ₹12,000 Tak Stipend
- ISRO VSSC Recruitment 2025 (Re-Opened): Assistant, Driver, Fireman & Cook Bharti
- RRC ER Group C & D Recruitment 2025: Sports Quota ke Liye 50 Vacancy, Apply Now!
- MPPSC Food Safety Officer Vacancy 2025
देश भर से चयनित नए कर्मियों को भारत सरकार के 38 मंत्रालयों और विभागों में नियुक्त किया जायेगा.
नवनियुक्त कर्मी विभिन्न स्तरों पर सरकार में शामिल होंगे,
जैसे समूह-ए, समूह-बी, समूह-बी और समूह-सी. जिन पदों पर नियुक्तियां की जा रही हैं,
उनमें केंद्रीय सशस्त्र बल कार्मिक, उप निरीक्षक, कांस्टेबल, एलडीसी, स्टेनो, पीए, आयकर निरीक्षक, एमटीएस तथा और अन्य मंत्रालय शामिल हैं।
ये भर्तियां, मंत्रालयों और विभागों द्वारा मिशन मोड में या तो स्वयं या यूपीएससी, एसएससी,
रेलवे भर्ती बोर्ड जैसी भर्ती एजेंसियों के माध्यम से की जा रही हैं.
शीघ्र भर्ती के लिए, चयन प्रक्रियाओं को सरल और तकनीकी रूप से सक्षम बनाया गया है।
More Information :- Click Here