
Railway Recruitment Control Board : भर्ती के लिए ऑनलाइन नोटिफ़िकेशन जारी कर दिया गया है, जिसमें 11,558 पोस्ट की भर्ती के लिए Registration शुरू हो गए है, आवेदन की पूरी प्रक्रिया जानने के लिए पोस्ट को आखिर तक पढे।
Railway Recruitment Control Board
Organization Name
RRB NTPC Board
Important Dates
रेल्वे भर्ती के लिए ऑनलाइन नोटिफ़िकेशन निकाल चुका है, अब छात्र ऑनलाइन के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते है, रजिस्ट्रेशन करने की जो तिथि है, 14 September से शुरू हो गया है, और इसकी आखिरी तिथि जानने के लिए आप इसका नोटिफ़िकेशन पढ़ सकते हो।
Apply Date: 14 September
Last Date: As Per Notification
Railway Recruitment Application Fees
For Gen/Ews & OBC- 500/-
For SC/ST/ESM/EBC/PWD- 250
Female- 250
Educational Qualification/योग्यता
बात करें योग्यता की अलग – अलग पोस्ट के लिए अलग योग्यता चाहिए, अधिक जानकारी के लिए नोटिफ़िकेशन पढे जो की पोस्ट के आखिर में मिल जाएगा।
Age Limit/आयु सीमा
बात करें आयु सीमा की भर्ती के लिए कम से कम 18 वर्ष ओर अधिक 33 वर्ष आयु होनी चाहिए, आयु सीमा के कटौती की जानकारी हेतु आपको नोटिफ़िकेशन पढ्न पढ़ेग।
- UKSSSC ADO Recruitment 2025: उत्तराखंड में असिस्टेंट डेवलपमेंट ऑफिसर के 45 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू
- ITI DIploma jobss full Information
- ICAI: भारत की प्रतिष्ठित चार्टर्ड अकाउंटेंसी संस्था – पूरी जानकारी हिंदी में
- New Jobs Placement
- upmsp result Check Now
NAME Of The Post | Total Vacancies |
Station Master | 994 |
Good Train Manager | 3144 |
Junior Account Assistant Cum Typist | 1507 |
Senior Clerk cum Typist | 732 |
Total Vacancy | 8113 |
Eligibility Criteria for Railway
Railway के भर्ती के लिए बात करें Eligibilty की तो जितने भी पोस्ट खाली है, उन सब की आयु ओर योग्यता हेतु आप नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक कर नोटिफ़िकेशन पढ़ सकते है, क्योंकि आयु सीमा की छूट ओर विभिन पोस्ट के लिए योग्यता अलग -अलग है, अधिक जानकारी के लिए पूरा नोटिफ़िकेशन पढे।
Selection Process
बात करें चयन की दो स्टेज में एक तो Computer Based Exam और दूसरा Additional Test होगा, वो आपके Postion पर Depand करता है।
रेलवे के के लिए कैसे आवेदन करें ?
2024 आवेदन करने के लिए आपको इसकी आधिकारिक वैबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक आपको सबसे नीचे मिल जाएगा।
नीचे दिये गए आवेदन लिंक पर क्लिक करके आपको आवेदन फॉर्म को open करना है।
उसमें पूछे गए सभी रिक्त स्थानो की पूर्ति करनी है, पूरी डीटेल सही भरना है।
उसके बाद आपको अपने पूरे दस्तावेज़ वैबसाइट पर अपलोड करनी है।
समझो आपको फॉर्म भर चुका फॉर्म भरने के बाद उसकी एक फोटोकोपी अपने पास रख लेनी है।
Apply Link | Click Here |
Download Notification | Click Here |
More Govt Jobs Update | Click Here |
Railway Recruitment Control Board : 11,558 पोस्ट की भर्ती के लिए Registration शुरू हो गए है, जिसमें कुल पोस्ट 11558, इसका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 14 September से शुरू हो चुका है।