
Jail Prahari Bharti
Jail Prahari:- Rajasthan Sarkar द्वारा Jail Prahari bharti के लिए नोटिफ़िकेशन जारी कर दिया है, जो भी युवा
इस भर्ती हेतु आवेदन करने चाहते है, वो पोस्ट को आखिर तक पढे ,और बताए मापदंडो के अनुसार आवेदन करें,
सैलरी, आयु और चयन प्रक्रिया हेतु पोस्ट को पूरा पढे।
Age Limit/आयु सीमा
बात करें आयु सीमा की तो सरकारी अस्पताल में भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष ओर अधिकतम आयु 26 वर्ष है,
अगर आयु सीमा छूट की बात करें तो सरकारी नियम के अनुसार जो भी आयु की में छूट दी जाएगी, वो सब आपको नोटिफ़िकेशन में मिल जाएगा जिसका लिंक आपको सबसे नीचे देखने को मिल जाएगा
Application Fees | आवेदन शुल्क
General, OBC: 600/-
SC/ST: 400/-
Correction Charge: 300/-
Payment Mode: Online
यह शुल्क एक बार के पंजीकरण के लिए है, अब एक बार OTR शुल्क का भुगतान करने के बाद,
उम्मीदवार को बार-बार आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना पड़ेगा।
- UKSSSC ADO Recruitment 2025: उत्तराखंड में असिस्टेंट डेवलपमेंट ऑफिसर के 45 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू
- ITI DIploma jobss full Information
- ICAI: भारत की प्रतिष्ठित चार्टर्ड अकाउंटेंसी संस्था – पूरी जानकारी हिंदी में
- New Jobs Placement
- upmsp result Check Now
जेल परिहर भर्ती | Eligibility
Important Dates/आवेदन तिथि
बात करें आवेदन तिथि की तो यह कुछ इस प्रकार है।
आवेदन की तिथि: 24/12/2024
आवेदन के अंतिम तिथि: 22/01/2024
Exam Date: April 2025
Admit Card: Before Exam
Salary Detail/सैलरी की जानकारी
बात करें सैलरी की तो सैलरी की जानकारी के लिए आपको इसका नोटिफ़िकेशन पढ़ना पढ़ेगा।
जिसका लिंक आपको पोस्ट के आखिर में देखने को मिल जाएगा।
Educational Qualification/योग्यता
जो भी इछूक छात्र इस पद के लिए आवेदन करने चाहते है, वो किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वी पास होना अनिवार्य है।
Not: CET Exam Not Require
Eligibility Criteria
Running : Male 5Km in 25 Minute, Female 5 KM in 35 Minute.
Male Height : 168 CMS, Chest : 81-86 CMS
Female Height : 152 CMS
अधिक जानकारी के लिए नोटिफ़िकेशन पढे।
जेल परिहर के लिए कैसे आवेदन करें
- आवेदन करने के लिए आपको इसकी आधिकारिक वैबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक आपको सबसे नीचे मिल जाएगा।
- नीचे दिये गए apply लिंक पर क्लिक करके आपको आवेदन फॉर्म को open करना है।
- उसमें पूछे गए सभी रिक्त स्थानो की पूर्ति करनी है, पूरी डीटेल सही भरना है।
- उसके बाद आपको अपने पूरे दस्तावेज़ वैबसाइट पर अपलोड करनी है।
- समझो आपको फॉर्म भर चुका फॉर्म भरने के बाद उसकी एक फोटोकोपी अपने पास रख लेनी है।
Apply Online | Click Here |
Download Notification | Click Here |
Download Syllabus | Click Here |
Official Website | RSSB Official Website |
Join Now For Govt Jobs Update | Click Here |