
Bihar Public Service Commission – राज्य सरकार द्वारा इस भर्ती के लिए 1957 रिक्त पद खाली है, जिसकी भर्ती के लिए नोटिफ़िकेशन जारी कर दिया गया है, तो जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहता है, वो पोस्ट को आखिर तक पढे।
Bihar Public Service Commission
Important Dates/आवेदन तिथि
बात करें आवेदन तिथि की बिहार सरकार द्वारा भर्ती के लिए बहुत जल्द आवेदन तिथि घोषित होना वाला है, या फिर आप इसकी Official वैबसाइट पर जाकर देख सकते हो।
Application Fees/ आवेदन फीस
Gen/OBC or Other State- As Per Notification/-
SC/ST/PH-As Per Notification/-
Female Candidate (Bihar)- As Per Notification/-
आवेदन करने के लिए आवेदन फीस ऑनलाइन के माध्यम से और ऑफलाइन के माध्यम से लिया जाएगा
बिहार पब्लिक सर्विस कमिशन के लिए योग्यता
बात करे योग्यता के तो बिहार पब्लिक सर्विस कमिशन के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से Gradution पास होना अनिवार्य है।
उम्मीदवार किसी भी सब्जेक्ट से gradution पास होना जरूरी है।
बिहार पब्लिक सर्विस कमिशन की पूरी जानकारी
Age Limit/आयु सीमा
BPSC की भर्ती के लिए जो आयु रखी गयी है, वो कुछ इस प्रकार है।
न्यूनतम आयु- 20,21 OR 22 वर्ष (Post Wise)
अधिकतम आयु : 37 वर्ष पुरुष के लिए
महिला के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष है।
आयु सीमा में दी गयी कटौती की पूरी जानकारी के लिए नोटिफ़िकेशन को पूरा पढे।
Vacancy Detail of BPSC
Total Vacancy- 1957
General- 1082
OBC- 315
OBC Female- 59
EWS- 246
SC- 403
ST- 22
EOBC- 427
- RRC ECR Apprentice Recruitment 2025: Apply Online for 1149 Posts, Check Eligibility & Salary
- BHEL Apprentice Recruitment 2025: 760 Padon Par Nikli Bharti, Milega ₹12,000 Tak Stipend
- ISRO VSSC Recruitment 2025 (Re-Opened): Assistant, Driver, Fireman & Cook Bharti
- RRC ER Group C & D Recruitment 2025: Sports Quota ke Liye 50 Vacancy, Apply Now!
- MPPSC Food Safety Officer Vacancy 2025
बीपीएससी के कैसे आवेदन करें ?
- बिहार सर्विस कमिशन आवेदन करने के लिए आपको इसकी आधिकारिक वैबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक आपको सबसे नीचे मिल जाएगा।
- नीचे दिये गए आवेदन लिंक पर क्लिक करके आपको आवेदन फॉर्म को खुल जाएगा।
- उसमें पूछे गए सभी रिक्त स्थानो की पूर्ति करनी है, पूरी डीटेल सही भरना है।
- उसके बाद आपको अपने पूरे दस्तावेज़ वैबसाइट पर अपलोड करनी है।
- समझो आपको फॉर्म भर चुका फॉर्म भरने के बाद उसकी एक फोटोकोपी अपने पास रख लेनी है।
BPSC IMPORTANT LINKS
Official Website | Click Here |
Govt Jobs Update | Click Here |