Ayushman sahakar scheme:-अब सभी ग्रामीण वासियो को इस योजना का लाभ मिलेगा। ग्रामीण वासियो को इस योजना के तहत स्वास्थ्य से संबंधित समस्याएं इलाज के लिए लोन उपलब्ध करवाय जाएगा।
आयुष्मान सहकार योजना डिजिटल हेल्थ मिशन के तहत कार्य करेगी. अधिक जानकारी के लिए पूरा पोस्ट पढे।
आयुष्मान सहकार योजना के लिए लाभ
- यह स्कीम केवल ग्रामीणो को उच्च हेल्थ सुविधाएँ प्राप्त कारवाई जाएगी।
- ग्रामीण इलाकों में सिर्फ उन क्षेत्रों को लाभ दिया जाएगा जहां अस्पताल जैसी सुविधाएँ नहीं है।
- Medical कॉलेज खोलने के लिए, दवाइयों की दूकान के लिए, पेथलॉजी लैब खोलने के लिए 9.6 ब्याज प्रतिशत की दर पर लोन प्राप्त कराया जाएगा।
- यह लोन आप केवल ग्रामीण निगम से ही प्राप्त कर सकते हो।
यह भी पढे 👇👇👇
- SSC CHSL 2025 Registration: Kaise Kare Online Apply, Eligibility, Dates & Process
- Suzuki Motors Gujarat Vacancy 2025
- pm kisan samman nidhi 20th installment 2025: Check Payment Status, Date & Full Details
- APSC Forest Ranger Recruitment 2025: ऑनलाइन आवेदन शुरू, जानें योग्यता, चयन प्रक्रिया और पूरी जानकारी
- IB ACIO Exam 2025: Notification, Eligibility, Syllabus aur Selection Process – पूरी जानकारी हिंदी में
ayushman sahakar scheme Full information
जैसा आप लोगो को पता ही होगा की कोरोना वायरस के कारण बहुत लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। लेकिन उनमे से सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना ग्रामीण वासियो को करना पड़ा जिसमें स्वास्थ्य से संबंधित समस्याएं अधिक देखने को मिली। लोग इलाज के लिए शहर नहीं जा पा रहे थे
गांव में ऐसी स्वास्थ्य संबंधित सुविधाएँ भी नहीं होती है जिससे की कई बार इलाज न मिलने के कारण आदमी की मौत तक भी हो जाती है।ऐसी समस्या को देखते हुए ayushman sahakar scheme द्वारा ग्रामीण इलाकों में जहां अस्पताल संबंधित समस्याएं है वहां अस्पताल खोलने के लिए ऋण मुहैया करवाया जाएगा। जिससे की ग्रामीण क्षेत्रों में अब हॉस्पिटल की सुविधा होगी और ये क्षेत्र भी विकास की तरफ आगे बढ़ेंगे।
How to apply ayushman sahakar scheme
- सबसे पहले आपको इसकीआधिकारिक वेबसाइट www.ncdc.in पर जाएँ।
- उसके बाद होम पेज खुल जाएगा। इस पेज में आपको NCDC Activities के लिंक पर Click काना पड़ेगा।
- फिर उसके बाद आप सहकार मित्रा के लिंक पर Click करना होगा।
- जैसे ही आप इस Option पर क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर ek नया पेज खुल जाएगा। इस पेज में आपको new Registration के लिंक पर Click करना होगा।
- उसके बाद आपकी Screen पर फॉर्म आ खुल जाएगा।आपको फॉर्म में कुछ जानकारी देनी होगी जैसा उसमे पूछा गया है, जैसे नाम, ई-मेल आईडी, जन्मतिथि आदि पूछी गयी जानकारी भरनी होगी।
- फॉर्म भरने के बाद Register पर click कर दे।
- उसके बाद आपको फिर से login करना पड़ेगा पासवर्ड डालने के बाद लॉगिन बटन पर click करें बस समझो हो गया।
My Telegram channel:- Click Here