Assam: ADRE Grade 3 Exam नोटिफ़िकेशन असम सरकार द्वारा जारी कर दिया गया है, जंहा राज्य स्तरीय भर्ती आयोग (SLRC) ने 15 सितंबर को ADRE ग्रेड 3, HSSLC स्तर के पदों के लिए सीधी भर्ती परीक्षा आयोजित की है। सुबह 10:30 बजे से लेकर दोपहर 1:30 बजे तक एक ही जगह पर आयोजित की जा रही है, उम्मीदवार इसकी Official वैबसाइट slrcg3.sebaonline.org पर जाकर एड्मिट कार्ड download कर सकते है जिनgraduate or bachelor’s level पास हुए उम्मीदवार को इसका इंतज़ार है, वो पोस्ट के आखिर में दिये गए लिंक में देखने को मिल जाएगा।
- Driving Licence Online Apply: पूरी जानकारी हिंदी में
- Peon Vacancy 2025: यूपी में 10वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका
- INDIAN ARMY BHARTI 2025
- Ladli Behna Awas Yojana Gramin List 2025: नई ग्रामीण लिस्ट जारी
- Bihar Police Si Bharti 2025: जानिए आवेदन प्रक्रिया, योग्यता, आयु सीमा और चयन प्रक्रिया
Assam | ADRE Grade 3 Exam
परीक्षा कब होगी| बात करें इसकी परीक्षा की तो वो 29 September को होना है, और अधिक जानकारी के लिए आप इसकी Official वैबसाइट पर जाकर भी देखा सकते है। HSSLC Exam दूसरे चरण में शुरू होगी, और इसकी grade 4 exam 27 October को दो पालियो में शुरू होगी। उम्मीदवार को परीक्षा में बैठने से पहले उसके कुछ नियम जैसे अपना प्रवेश पत्र, नीला या काला पेन प्लास्टिक कार्ड, (ड्राइविंग लैसेंस, क्रेडिट, डेबिट या पेन कार्ड आदि) ले जाने की अनुमति है। उम्मीदवार परीक्षा के समय कोई भी नकल हेतु जैसे मोबाइल, बुक्स, कैल्कुलेटर, आदि कोई भी ऐसी चीज़ पाये गयी तो उससे परीक्षा नहीं दिया जाएगा।
इसलिए पूरे नियम के अनुसार परीक्षा दें।
Official Website | Click Here |
More govt Jobs | Click Here |