Central reserve police force recruitment
Central reserve police force recruitment – अगर आप भी CRPF यानि केंद्रीय रिजर्व पुलिस
बल में नौकरी पाने के इच्छुक तो यह शानदार मौका आपके लिए है, जहां आप सीआरपीएफ के वेटरनरी
पदो के लिए आवेदन कर सकते हो, जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है, उनका
इस पद के लिए सारे मापदंडो जैसे योग्यता, आयु,ओर चयन प्रक्रिया की भर्ती के बारें में पूरी जानकारी हेतु
पोस्ट को पूरा पढे, बात करें आवेदन की तो आवेदन ऑफलाइन मोड़े में किया जाएगा, आवेदन की अंतिम
तारीख 6 जनवरी है।
CRPF Recruitment 2024 Eligibility Criteria
बात करें योग्यता की तो भर्ती हेतु उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से वेटरनरी साइंस
और लाइवस्टॉक में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए, और इसके अल्वा भारतीय वेटरनरी परिषद से
रजिस्ट्रेशन होना भी अनिवार्य है, यह भर्ती 5वीं और 10वीं एनडीआरएफ बटालियनों के लिए की जा रही है।
भर्ती हेतु उम्मीदवारों की 70 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
यह भी पढे।
- JCB Careers India | Apply Now All Diploma Pass
- Musashi Auto Parts Careers | ITI Pass भाग लें।
- Bihar Police Recruitment | 12th Pass Apply Now
- Central reserve police force recruitment
- Pm Kisan Registration
सीआरपीएफ़ भर्ती चयन प्रक्रिया
सीआरपीएफ़ भर्ती हेतु किसी भी तरह की कोई लिखित परीक्षा नहीं ली जाएगी, उम्मीदवारों को चयन
walk in interview के आधार पर किया जाएगा, उम्मीदवारों को इंटरव्यू हेतु जरूरी दस्तावेज़ भी ले जाना होगा,
जैसे marksheet, आधार ओर पैन कार्ड, आयु प्रमाण पत्र जैसे जरूरी दस्तावेज़ साथ में लेकर जाना होगा,
अधिक जानकारी के लिए आप इसका नोटिफ़िकेशन भी पढ़ सकते है।
CRPF Bharti: इस पते पर होगा इंटरव्यू
वॉक-इन-इंटरव्यू का विवरण का पता, नीचे दिये गए पते पर होगा इंटरव्यू।
06 जनवरी 2025, सुबह 9 बजे कम्पोजिट अस्पताल, सीआरपीएफ, जीसी कैंपस,
तालेगांव, पुणे, महाराष्ट्र – 410507, 06 जनवरी 2025, सुबह 9 बजे कम्पोजिट अस्पताल,
सीआरपीएफ, हैदराबाद, तेलंगाना – 500005
More Govt Jobs Update | Click Here |
Facebook Page | Click Here |