Haryana CM: सवाल है यह है, की कौन बनेगा हरियाणा का अगला मुख्यमंत्री तो सबसे पहले हमारे वर्तमान मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी के बारें में आपको बताते है, जो मंगलवार, 8 अक्तूबर को अपने विपक्ष में खड़े हुए मेव सिंह को 16,054 मतो से हराकर विधान सभा सीटे जीती, और BJP ने हरियाणा में 49 सीटे हासिल कर ली है।
Nayab Singh Saini Haryana Election Results 2024
एग्जिट पोल के अनुसार हरियाणा में कांग्रेस के जीत की भविष्यवाणी के बाद,नायाब सीएम सैनी ने भाजपा के “अकेले” सरकार बनाने पर विश्वास जताते हुए यह कहा था कि पार्टी ने अपनी और से “सारी व्यवस्थाएं कर ली हैं, और हमें किसी भी तरह के गठबंधन की जरूरत नहीं होगी; सरकार पूर्ण गठबंठन होगी, और एक बार फिर BJP सरकार बनेगी, ऐसा बयान उन्होने मीडिया न्यूज़ को दिया था।
उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी जबकि विपक्ष इसके लिए और उन्होने यह भी कहा था, के विपक्ष इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को दोषी बोलेगा। इसका जवाब जनता देंगी,
और रिज़ल्ट आने पर बीजेपी के अंदर एक खुशी की लहर दौड़ रही है। तो ऐसे में सवाल खड़ा होता है, की क्या हरियाणा का मुख्यमंत्री फिर से नायाब सिंह ही बनेगे, तो इसका फैसला तो BJP के मेंबर ऑफ बोर्ड ही करेंगे लेकिन ज़्यादातर लोगो का मनाना है, की नायाब सिंह ही मुख्यमंत्री बनेगे