Lpg Subsidy Check by mobile number
Lpg Subsidy Check by mobile number -आप एलपीजी गेस का उपयोग करते है, ओर अब तक आप के खाते में सबसिटी नहीं आई है, क्योंकि भारत में अभी लाखो ऐसे लोग जिन्होने गॅस सबसिटी ले रखी है, लेकिन अब भी सबसिटी से वंचित है, अगर आप अपने हक की सबसिटी प्रपट करनी है, तो यह पोस्ट आप के लिए है, जहाँ हम आपको बताएगे की कैसे अपनी गैस सबसिटी प्राप्त करें, तो पूरी प्रक्रिया जानने हेतु पोस्ट को पूरा पढे।
प्रधानमंत्री उज्ज्वल योजना
प्रधानमंत्री उज्वल योजना के तहट अगर आप ने भी गैस कनैक्शन लिया है, और अगर आप साल में 12 सिलेंडर लेते तो आप गैस सबसिटी प्राप्त करने के हकदार बन जाते हो, क्योंकि एलपीजी गैस सबसिटी साल में 12 सिलेंडर लेने पर ही मिलता है, अगर आप इनसे ज्यादा सिलेंडर लेते हो तब आप को उन सिलेंडर पर गॅस सबसिटी नहीं मिलेगी, लेकिन बकियों पर आपको जरूर गैस सबसिटी मिलेगी, लेकिन आप भी आप के खाते में पैसे नहीं आ रहे तो आप अपने मोबाइल से अपनी गैस सबसिटी चेक कर सकते है।
Ges सब्सिडी के अंतर्गत मिलने वाली राशि
बात करें मिलने वाली राशि की तो सरकार द्वार 200 से लेकर 300 रुपए तक की धनराशि सबसिटी के रूप आपके खाते में डाली जाती है, तो हर व्यक्ति को योग्यता अनुसार सब्सिडी राशि मिलती है। क्योंकि यह आर्थिक रूप से निर्बल परिवारों के लिए यह काफी बड़ी मदद है क्योंकि हर किसी के बस की बात नहीं है कि गैस सिलेंडर पर ज्यादा खर्च कर पाएं।
एलपीजी गैस सब्सिडी के लिए पात्रता मानदंड
- सबसे पहले आपकी केवाईसी पूरा होना चाहिए
- आप ऐसी महिला होनी चाहिए जिन्होने ने उज्ज्वल योजना के अंतेर्गत गैस कनैक्शन ले रखा है।
- आपका ई-केवाईसी पूरा होना चाहिए।
- आपके पूरे परिवार का सालाना इंकम 10 लाख से कम होना चाहिए
- आपके गैस कनैक्शन की आईडी आपके खाते से जुड़ी होनी चाहिए
- अगर आप किसी प्राइवेट एजेंसी से सिलेंडर लेते हैं तो ऐसे में आपको सब्सिडी का लाभ नहीं दिया जाएगा।
- आपके समस्त परिवार की सालाना इनकम 10 लाख रुपए से कम होनी आवश्यक है।
- आपकी एलजी आईडी आपके बैंक अकाउंट से जुड़ी होनी जरूरी है।
एलपीजी सबसिटी के लिए जरूरी दस्तावेज़
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- बैंक अकाउंट ओर IFSC कोड
- मोबाइल नंबर
- निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट size Color फोटो
- सभी सदस्य के आधार नंबर
LPG Ges Subcity Online Check
- एलपीजी गैस सबसिटी चेक करने के लिए सबसे पहले आपको MY LPG की आधिकारिक WEBSITE को Open करना है।
- उसके बाद आपको इसके मुख्य Page पर चले जाना है, जहां आपको 3 गैस agency के ऑप्शन मिलेंगे, आपको अपना agency choose कर लेना है।
- उसके बाद Give your Feedback का ऑप्शन मिलेगा।
- उसके बाद आपके सामने एक New Page Open हो जाएगा।
- अब आपको मुख्य पेज पर चले जाना है यहां 3 गैस एजेंसियों के ऑप्शन मिलेंगे। आपको इनमें अपनी गैस सिलेंडर कंपनी को चुन ल
- उसके बाद आपके सामने बहुत सारी कैटेगरी आ जाएंगी जिनमें से आपको सब्सिडी रिलेटिड (पहल) के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इतना करते ही आपके सामने कुछ और सब-कैटेगरी आ जाएंगी जिनमें से आपको सब्सिडी नॉट रिसीवड के बटन को दबाना है।
- फिर आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके सबमिट का विकल्प दबा देना है जिसके बाद आपके सामने सब्सिडी की पूरी सूची आ जाएगी।
- यहां अब आप देख सकते हैं कि आपको सब्सिडी की राशि कितनी और कब-कब प्राप्त हुई है।
More Govt Jobs Update | Click Here |
Facebook Page | Click Here |