MPPEB Recruitment 2022
MPPEB Recruitment 2022 भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिसमे Forest Guard, Field Guard और Jail Prahari जैसे पद हैं, जिसमें योग्यता 10th, पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास होना अनिवार्य है, ज्यादा जानकारी प्राप्त हेतु आप नोटिफिकेशन पढ सकते हैं। जिसे आखिर में हम आपको नीचे लिंक द्वारा उपलब्ध करवा देंगे। बात करें आवेदन तिथि की तो 20 जनवरी से लेकर 03 फरवरी तक आवेदन कर सकते है, सैलरी, आयु, कुल पोस्ट, चयन प्रक्रिया हेतु जुडी समस्त जानकारी के लिए पोस्ट को ध्यान से पढ़े और बाताए गए मापदंडो के अनुसार ही आवेदन करें।
MPPEB forest Recruitment 2022 :- आवेदन शुल्क (Application Fees)
- जनरल = 500/-
- ओ बी सी = 250/-
- आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, और ऑनलाइन के माध्यम से लिया जाएगा।
- ज्यादा जानकारी के लिए पूरा नोटिफिकेशन पढ़े।
आयु सीमा (age limit)
- जेल वार्डन भर्ती के लिए आयु सीमा कुछ इस प्रकार है।
- न्यूनतम :- 18 वर्ष
- अधिकतम :- 33 वर्ष
- आयु सीमा पर दी गयी छुट की जानकारी पाने के लिए नोटिफिकेशन पढ़
Forest Guard Recruitment 2022 :- योग्यता (Educational qualifications)
10वीं पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से होना अनिवार्य हैI
- UPSSSC Stenographer Recruitment 2024 Apply Online for 661 Post
- SSC GD Final Result 2024 यहाँ से देखे और Download करें।
- Tech Mahindra Jobs
- High Court Vacancy: : हाई कोर्ट भर्ती हेतु नोटिफिकेशन निकाल चुका है।
- FCI Online Depot | Online form Start Apply Now
MPPEB Guard Recruitment 2022 :- Vacancy Detail
कुल पोस्ट :- 2112 पोस्ट
MPPEB Guard Recruitment 2022:- Selection Process (चयन प्रक्रिया )
Wrriten Exam
Interview
MPPEB Recruitment 2022: Salary Detail (सैलरी की जानकारी)
Forest Guard, Field Guard & Jail Prahari
सैलरी :- 19500/- to 62000/-
कैसे आवेदन करें । ( How to apply)
- जितने भी इच्छुक उम्मीदवार इस पोस्ट के लिए आवेदन करना चाहते हैं 20 जनवरी से 03 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। आपके पास आवेदन करने के लिए काफी समय है।
- जो भी छात्र इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं वो ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं, छात्र अपने सारे दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पेन कार्ड, 10 वीं की मार्कशीट साइट पर अपलोड करें, अपलोड करने से पहले अपना नाम, जन्म तिथि आदि मिलान कर लें। ताकि आगे चलकर आप कोई ज्वाइनिंग के समय आपको कोई परेशानी न आए।
- अगर आपको कुछ भी गडबड दिखाई दे तो फ़ौरन उसे ठीक करवाएं फिर आवेदन करें। फ़ार्म भरने की और भी ज्यादा जानकारी के लिए आप इसका नोटीफिकेशन में भी पढ सकते हो।
- फ़ार्म पूरा भरने के बाद उसका एक प्रिंटआउट अपने पास रखें।
- *ज्यादा जानकारी के लिए पूरा नोटीफिकेशन पढ़ें।
MPPEB Recruitment 2022 :- Important Links
APPLY ONLINE | CLICK HERE |
DOWNLOAD NOTIFICATION | CLICK HERE |
Join Telegram Channel | CLICK HERE |
OFFICIAL WEBSITE | CLICK HERE |
Disclaimer:-This material or information has been placed on our website for the convenience of our visitors. We does not guarantee or give any kind of assurance or authentication for the above said job posting. Candidates are requested to verify on their own.
DO Not Pay Any Charges For The Jobs