PM KISAN Yojana
PM KISAN : 2.62 करोड़ किसानों के खाते में नहीं आए 12वीं किस्त के 2000 रुपये, क्या रहा कारण?
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त की धनराशि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल 17 अक्टूबर को हर एक किसान के लिए जीनोहने किसान योजना मे अपना पंजीकरण करवाया है उन सब लोगो के खाते पर जारी कर दिया गया है। इस बार देश के किसानों के खातों में कम से कम 16,000 करोड़ रुपये डाले गए हैं.
यह राशि 11वीं किस्त में किसानों को मिली है ये पहले के मुक़ाबले 21,000 करोड़ रुपये से 5,000 करोड़ रुपये कम है. इससे यह साबित होता है कि इस बार कम किसानों को पीएम किसान योजना का लाभ मिला है. पिछले बार जहां 10 करोड़ से ऊपर किसानों को पैसे मिले थे, वहीं, इस बार केवल 8 करोड़ किसानों के बैंक खातों में ही पैसे आए हैं. करीब 2.62 करोड़ किसान 12वीं किस्त पाने से वंचित रह गए हैं. ऐसा क्यों हुआ, और क्या कारण है तो चलिये हम आपको विस्तार से बताते है।
क्योंकि ऐसे कई किसान है जीनोहने अब तक केवाईसी नहीं करवाया है, ओर न ही अपना भूमि वेरिफिकेशन करवाया है इसलिए अब तक उन लोगो इस योजना का लाभ अब तक नहीं मिला है और आगे भी नहीं मिलेगा। यूपी के ही करीब 33 लाख किसानों को पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त नहीं मिली है. केवल 2.1 करोड़ के खातो मे लगभग 4000 करोड़ रुपये डाले है। और ऐसे कई राज्ये है जो इस योजना से अभी तक वंचित है।
- RRC ER Apprentice Recruitment 2025 – Eastern Railway में अप्रेंटिस बनने का सुनहरा मौका
- BOB Officer Grade Recruitment 2025 – Apply Karein Abhi
- BSSC Office Attendant Recruitment 2025
- indian air force agniveer apply online
- IB Security Assistant Bharti 2025: 10वीं पास ke liye 4987 पद, ₹69,100 तक Salary – Online Apply ka mauka na chhodiye!
पीएम किसान योजना
ओर यह भी हो सकता है मुख्य कारण
ऐसे भी किसान है जिनहोने केवाईसी तो करवा रखी है लेकिन फिर भी इस योजना का लाभ अभी तक नहीं मिला है क्योंकि इन किसानो द्वारा बताई गई जानकारियों जैसे, अपना पता या बैंक अकाउंट की जानकारी गलत दे देना हो सकता है।
किसान द्वारा दिया गया बैंक अकाउंट बंद हो जाने पर भी पैसा खाते में नहीं आता है। इसलिए अगर आपका भी पैसा अभी तक नहीं आया तो आप आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर अपने दर्ज की गई जानकारियों को जांच लेना चाहिए।
| Govt jobs Update | Click Here |
| Facebook page | Click Here |





