pm kisan yojana
PM Kisan Yojana 18th Installment: जिन लोगो को इंतज़ार इसकी 18th किस्त की उन लोगो का इंतज़ार अब खत्म हुआ, क्योंकि शनिवार को हमारे अदरणीय प्रधान मंत्री, मोदी जी द्वारा शनिवार को यह किस्त दे दी गयी है, अर्थात जारी कर दी गयी है, 9.4 से अधिक किसानो को 20 हज़ार करोड़ या इससे अधिक का मिल चुका है। महाराष्ट्र के वसीम से मोदी जी ने ये पैसे जारी किए थे।
पीएम किसान योजना
योजना के तहट किसानो के खाते में हर वर्ष 6000/- खाते में डाले जाते है, इससे पहले 17वी किस्त 18th जून में जारी की थी और अब 5 September यानि आज जारी किया है, 2000/- 18th किस्त सीधा किसानो के अकाउंट में डाले गए है।
पीएम किसान योजना की पूरी जानकारी ।
किसान सम्मान निधि का मुख्य उद्देश्य हर एक किसान को आत्मनिर्भर बनाने का था, ताकि कोई भी किसान को खेती करने या उससे जुड़ी कोई भी समस्या से न जूझना पढे, इसलिए इस योजना को लागू किया है, जिसके अनतेरद्गत 3.45 लाख करोड़ से अधिक राशि किसान के अकाउंट में डाल दी गयी है।
How to Check Pm Kissan Yojana (कैसे चेक करें।)
- पीएम समान निधि योजन की किस्त देखने की लिये सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक website (https://pmkisan.gov.in/) पर जाएँ।
- फिर इसके बाद आपको Farmer Corner के Option को सिलैक्ट करना है।
- उसके बाद आपके सामने एक पेज खुल जाएगा, वहाँ पर आपको beneficiary list पर क्लिक करना है।
- फिर आपको अपना राज्य, जिला,और गांव का नाम सेलेक्ट करें।
- फिर Get Report पर क्लिक कीजिये।
- फिर आपके सामने योजना के लाभार्थियों की लिस्ट खुल जाएगी, इस लिस्ट में
- आपको अपना नाम चेक करना है, अगर नाम है तो आपको भी इस योजना का लाभ मिलेगा, अगर आपका नाम नहीं है, तो अपने सभी दस्तावेज़ के साथ आधिकारी से संपर्क कर अपना योजन चालू करवाना है।