
Pmay Awas Yojana – आवास योजना जिसका इंतज़ार हर किसी को है जिससे अपना एक आशियाना बनाना है। सबको एक पक्के मकान का सपना होता है, की अपना भी एक मकान हो तो उन सभी के लिए बहुत बड़ी खुस खबरी है,
Pmay Yojana full Information
आवास योजना के अंतर्गत देश के उन सभी छोटे- बड़े गांवो में रह रहे लोग जो इस योजना से वंचित है, केंद्र सरकार द्वारा उन सभी की एक लिस्ट बनाई जा रही है, जो अपना मकान बनाने में असक्षम है, उन लोगो के पक्के मकान के लिए रजिस्ट्रेशन मांगे है। जो लोग इस रजिस्ट्रेशन के बारें में सोच रह रहे है वो अपना रजिस्ट्रेशन जितना जल्दी हो सके करवा लें , या जिन लोगो ने इसका रजिस्ट्रेशन पहले ही कर लिया है उन के बैंक अकाउंट में पहली किस्त पहुँचने वाली है, बात करें की इसकी पहली किस्त कब तक आपके खाते में आ रही है।
प्रधानमंत्री आवास योजना
तो हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कथन अनुसार आवास योजना की पहली किस्त 15 सितंबर 2024 से लेकर 25 सितंबर 2024 उन सभी खाता धारको में डाले जा रहें है, जो इनके लिए योग्य है। जिन लोगो के खाते में पहली किस्त अब तक नहीं पहुंची उन लोगो के खाते में बहुत जल्द पहली किस्त पहुँच जाएगी । अपने खाते की जानकारी आप अपने बैंक में जाकर पता कर सकते हो, या अपने मोबाइल बैंकिंग से भी आप अपने बैंक के स्टेटमेंट चेक कर सकते हो।
प्रधानमंत्री आवास योजना 2024
बात करें की कितना किस्त आपके खाते में डाले जाएंगे, खाते में डाले जाने वाली पहली किस्त 40000/- तक दिए जा रहें है, जिससे की उम्मीदवार अपने मकान का कम करवा सकते है।
आप अपने मकान बनाने की शुरुवात कर सकते है, मकान की नींव डाल सकते है, उसके बाद अगली किस्तों का पैसा भी समय अनुसार खातों में पहुंचा दिया जाएगा। इस प्रकार चार किस्त आपके खाते में डाले जाएंगे।
आवास योजना की पूरी जानकारी कुछ इस प्रकार है।
अगर आप आवास योजना में रजिस्ट्रेशन करने की सोच रह रहें है, तो पहले इस पूरी जानकारी को अच्छी तरह से पढ़ लें। तीन करोड़ से अधिक लोगो के लिए मकान बनवाएँ जाने के लिए इस योजना को लाया गया है जो गरीब, या माध्यम परिवार के लोग जो मकान बनवाने में असक्षम है, उन लोगो के लिए इस योजना को लागू किया गया है। इस योजना के अंतर्गत 2027 तक हर एक उम्मीदवार के पास मकान होगा, इस योजना के अंतर्गत एक लाख चालीस हजार से लेकर ढाई लाख तक रुपे दिए जा रहें है।
प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए कैसे आवेदन करें।
- आवास योजना में आवेदन करने के लिए आप इसकी आधिकारिक PMAY वेबसाइट पर जाएँ: https://pmaymis.gov.in/
- उसके बाद ‘Citizen Assessment’ विकल्प चुनें और अपनी स्थिति के आधार पर लागू विकल्प चुनें (उदाहरण के लिए, “झुग्गी-झोपड़ी में रहने वालों के लिए” या “अन्य 3 घटकों के तहत लाभ”)।
- उसके बाद अपना आधार कार्ड का विवरण दर्ज करें।
- फिर अपने पूरी व्यक्तिगत विवरण भरें और आधार संख्या का उपयोग करने के लिए सहमति फ़ॉर्म अपलोड करें।
- अपने लाभार्थी का नाम, PMAY ID और प्राथमिकता खोजें।
- आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए ‘Submit पर क्लिक करें समझो हो गया
आवास योजना का स्टेटस कैसे चेक करें?
- आवास योजना का स्टेटस चेक करने के लिए आपको इसके ऑफिशल पोर्टल पर जाना होगा। जिसका लिंक पोस्ट के आखिर में देखने को मिल जाएगा।
- फिर उसके बाद इसके होम पेज पर प्रदर्शित मेनू में सिटीजन एसेसमेंट पर क्लिक करें।
- इसके बाद ड्रॉप डाउन मेनू में आप पहुंचेंगे जहां पर ट्रैक योर असेसमेंट स्टेटस पर क्लिक करना है।
- यह आपके सामने एक पेज खुलेगा जहां पर आपको कई सारे विकल्प देखने को मिल जाएंगे ।
- आपको पहले विकल्प पर क्लिक करके आगे जाना होगा और अपनी नाम तथा मोबाइल नंबर संबंधी मुख्य जानकारी को दर्ज करना होगा।
- जानकारी दर्ज करके सबमिट पे क्लिक करते ही आपका स्टेटस सामने आ जाएगा।
- ऐसे आप अपने आवेदन की स्थिति जान सकते हैं ।
| Official Website | Click Here |
| More Govt Scheme Update | Click Here |
- RRC ER Apprentice Recruitment 2025 – Eastern Railway में अप्रेंटिस बनने का सुनहरा मौका
- BOB Officer Grade Recruitment 2025 – Apply Karein Abhi
- BSSC Office Attendant Recruitment 2025
- indian air force agniveer apply online
- IB Security Assistant Bharti 2025: 10वीं पास ke liye 4987 पद, ₹69,100 तक Salary – Online Apply ka mauka na chhodiye!




