
Skill India: 2015 में सरकार द्वारा 2015 में आयोजित एक ऐसी पहल है, जिसका उद्देश्य 40-45 करोड़ से ज़्यादा भारतीयों को विभिन्न उद्योग से संबंधित नौकरियों में प्रशिक्षित करना है। जिसका उद्देश्य अलग-अलग योजनाओं में प्रशिक्षण देना है। स्किल इंडिया (skill India) मिशन का एक हिस्सा उद्योग की ज़रूरतों के और बढ़ती हुई मांगो को देखते हुए लोगो एक ऐसा स्किल देना है, (सीखना) जो भारत में कौशल विकास को पूरा करना है। इसके अलावा, स्किल इंडिया में ऑनलाइन के माध्यम से भी रजिस्ट्रेशन का सकते है, यह एक सीधी ऑनलाइन प्रक्रिया है, जिसमें छात्र अपने लिए पंजीकरण कर सकते है। यह योजना देश के विकास में काम करती है, ओर अधिक जानकारी के लिए पोस्ट को पूरा पढे।
स्किल इंडिया में PMKY क्या है और किस लिए काम करती है?
कोशल योजना प्रधानमंत्री द्वारा निर्मित एक बेहतरीन योजना है, जिसका प्रमुख उद्देश्य युवाओं को बेहतर आजीविका प्राप्त करने के लिए सक्षम बनाना है, इस योजना में जो भी खर्च है, वो सरकार द्वारा दिया जाता है, ओर अधिक जानकारी के लिए आप इसकी वैबसाइट के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते है।
Skill India Full Information
स्किल इंडिया की पूरी जानकारी कुछ इस प्रकार हैं?
- Short-term training (अल्पकालिक प्रशिक्षण): इस योजना के तहत स्कूल/कॉलेज छोड़ने वाले और बेरोजगार लोगों को प्रशिक्षण दिया जाता है। बेरोजगार लोगों को राष्ट्रीय कौशल योग्यता के अनुसार और सॉफ्ट स्किल्स, डिजिटल स्किल में साक्षरता और इसमें नए उत्पादों, सेवाओं या विचारों को विकसित करने के लिए सशक्त बनाया जाता है।
- कौशल और रोजगार मेला: Skill india योजना के तहट लोगो को किसी कार्य के लिए पूरी तरह से ऐसे तैयार किया जाता है, जिसमें उम्मीदवार उस काम के प्रति पूरी तरह से Transparency और जवाबदेही और भागीदारी को प्रोत्साहित करता है।
- यह योजना पूर्व शिक्षा को मान्यता और जिस स्किल में ऊमीद्वार सीखना चाहता है, उसका प्रमाणपत्र प्रदान करते है, जो यह साबित करता है, वो इस काम पूरी तरह से जनता है, इस प्रमाणपत्र के बदले उम्मीदवार को नौकरी प्रदान कारवाई जाती है।
- RRC ECR Apprentice Recruitment 2025: Apply Online for 1149 Posts, Check Eligibility & Salary
- BHEL Apprentice Recruitment 2025: 760 Padon Par Nikli Bharti, Milega ₹12,000 Tak Stipend
- ISRO VSSC Recruitment 2025 (Re-Opened): Assistant, Driver, Fireman & Cook Bharti
- RRC ER Group C & D Recruitment 2025: Sports Quota ke Liye 50 Vacancy, Apply Now!
- MPPSC Food Safety Officer Vacancy 2025
ESkill India के क्या लाभ हैं?
बात करें Skill India के तहत होने वाले लाभ, यह भारत के स्किल इंडिया द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर एक बेहतरीन वेतन वाली नौकरियों प्राप्त कर सकते है, ओर इसके साथ-साथ हर साल कंपनी में विकास के साथ सैलरी में भी बढ़ोतरी होगी। जिससे बढ़िया सैलरी प्राप्त कर एक बढ़िया जीवन जी सकते है। प्रधानमंत्री द्वारा आयोजित Skill India योजना भारत के विकास में बेहतरीन योगदान प्रदान करता है।
bharat skill के तहट कौन-कौन सी योजनाए शुरू के गयी है?
- भारत में कौशल विकास की योजनाएं इस प्रकार हैं:
- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
- आजीविका संवर्धन के लिए कौशल अर्जन एवं ज्ञान जागरूकता (संकल्प)
- उड़ान
- मानक प्रशिक्षण मूल्यांकन और पुरस्कार योजना (स्टार)
- पॉलिटेक्निक योजनाएं
- शिक्षा का व्यावसायीकरण
Skill India Notification In Hindi | Download Hindi Pdf |
Skill India Official Website | Click Here |
More Govt Jobs | Click Here |