स्टाफ सिलेक्शन एंड कमीशन (SSC GD ) भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिसमें 24369 कान्सटेबल जैसे पद खाली है, पद की बात करें तो BSF, CISF, CRPF, ITBP, SSB, NIA, SSF जैसे पद हैं, ज्यादा जानकारी प्राप्त हेतु नोटिफिकेशन पढ सकते हैं। जिसे आखिर में हम आपको नीचे लिंक द्वारा उपलब्ध करवा देंगे। बात करें आवेदन तिथि की तो 27 अक्टूबर से लेकर 30 नवंबर तक आवेदन कर सकते है, सैलरी, आयु, कुल पोस्ट, चयन प्रक्रिया हेतु जुडी समस्त जानकारी के लिए पोस्ट को ध्यान से पढ़े और बाताए गए मापदंडो के अनुसार ही आवेदन करें।
SSC GD Recruitment 2022:- आवेदन शुल्क (Application Fees)
जनरल = 100/-
ओ बी सी = कोई फ़ीस नहीं।
Sc/ St/ PH :- कोई फ़ीस नहीं।
आवेदन शुल्क क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग और चालान द्वारा लिया जाएगा।
ज्यादा जानकारी के लिए पूरा नोटिफिकेशन पढ़े।
SSC GD Recruitment आवेदन की तिथि
Starting Date for Apply Online Application – 27 October 2022
Last Date for Apply Online Application – 30 November 2022
Last Date for Fee Payment – 01 December 2022
SSC GD Constable CBT Exam Dates – January 2023
Admit Card Available – Update Soon
आयु सीमा (age limit)
पटवारी के लिए आयु सीमा कुछ इस प्रकार है।
न्यूनतम :- 18 वर्ष
अधिकतम :- 23 वर्ष
आयु सीमा पर दी गयी छुट की जानकारी पाने के लिए नोटिफिकेशन पढ़ें।
SSC GD Recruitment 2022 :- योग्यता (Educational qualifications)
SSC GD के लिए योग्यता कुछ इस प्रकार है।
अभ्यर्थि को दसवीं पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास होना अनिवार्य है।
ज्यादा जानकारी के लिए नोटीफिकेशन पढ़ें।
SSC GD Recruitment Vacancy 2022 :- Vacancy Details
BSF 10497
CISF 100
CRPF 8911
SSB 1284
ITBP 1613
Assam Rifles (AR) 1697
NCB 164
SSF 103
Total 24369
ज्यादा जानकारी प्राप्त करने हेतु नोटीफिकेशन पढ़ें।
Physical Efficiency Test for SSC GD Constable Recruitment 2022
Category
For Male
HEIGHT :- 170 CMS
Chest :- 80 -85 CMS
Running :- 5 KM in 24 Minutes
For Female
Height :- 157 cms
Chest :- NA
Running :- 1.6 KM in 8.5 Minutes
SSC GD Constable 2022 Recruitment Selection Process
Online Computer Based Examination
PET / PST
Medical Exam
SSC GD Recruitment 2022 सैलरी की जानकारी 🙁 salary Details)
सैलरी की जानकारी कुछ इस प्रकार है।
सैलरी की बात करें तो कई तरह के पद हैं और उन्हीं पदो के अनुसार सैलरी दी जाएगी जिसकी जानकारी आप नोटिफिकेशन के माध्यम से प्राप्त कर सकते है।
ज्यादा जानकारी के लिए पूरा नोटीफिकेशन पढ़ें।
कैसे आवेदन करें । ( How to apply)
जितने भी इच्छुक उम्मीदवार इस पोस्ट के लिए आवेदन करना चाहते हैं 27 अक्टूबर 2022 से 30 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। आपके पास आवेदन करने के लिए काफी समय है।
जो भी छात्र इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं वो ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं, छात्र अपने सारे दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पेन कार्ड, 10 वीं की मार्कशीट साइट पर अपलोड करें, अपलोड करने से पहले अपना नाम, जन्म तिथि आदि मिलान कर लें। ताकि आगे चलकर आप कोई ज्वाइनिंग के समय आपको कोई परेशानी न आए।
अगर आपको कुछ भी गडबड दिखाई दे तो फ़ौरन उसे ठीक करवाएं फिर आवेदन करें। फ़ार्म भरने की और भी ज्यादा जानकारी के लिए आप इसका नोटीफिकेशन में भी पढ सकते हो।
फ़ार्म पूरा भरने के बाद उसका एक प्रिंटआउट अपने पास रखें।
*ज्यादा जानकारी के लिए पूरा नोटीफिकेशन पढ़ें।
SSC GD Recruitment 2022 Important Links
Apply Online :- Click Here
Download Notification :- Click Here
Join US Tellygram group :- Click Here
SSC GD Syllabus :- Click Here
Official website :- Click Here
Disclaimer :-This material or information has been placed on our website for the convenience of our visitors. We does not guarantee or give any kind of assurance or authentication for the above said job posting. Candidates are requested to verify on their own.
DO Not Pay Any Charges For The Jobs.